मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक आए आवेदन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक आए आवेदन
X
हरिभूमि भोपाल समाचार: मप्र की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला है। इस योजना के तहत 30 अप्रैल तक एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनों ने अपना पंजीयन करा चुकी हैं।

हरिभूमि भोपाल समाचार: मप्र की गरीब एवं मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला है। इस योजना के तहत 30 अप्रैल तक एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनों ने अपना पंजीयन करा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की जानकारी लक्षित समूह तक पहुंचाने के प्रति इतने गंभीर एवं संवेदनशील रहे कि उन्होंने एक भी ऐसा अवसर नहीं छोड़ा, जहां पर योजना का उल्लेख न किया हो। राजधानी भोपाल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वे जहां-जहां गए बहनों को योजना का उद्देश्य बताने से नहीं चूके। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री चोहान ने खुद प्रदेश के विभिन्न अंचलों में महिला महासम्मेलन कर बहनों को योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें योजना में पंजीयन कराने एवं अन्य बहनों को भी प्रोत्साहित करने की अपील भी की।

जिलेवार पंजीयन की यह है स्थिति

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब तक भोपाल संभाग के भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56, राजगढ़ जिले में दो लाख 89 हजार 152,रायसेन जिले में दो लाख 43 हजार 362, सीहोर जिले में दो लाख 36 हजार 486, सीहोर जिले में दो लाख 36 हजार 486 और विदिशा जिले में दो लाख 70 हजार 981 आवेदन हुए हैं। चम्बल संभाग के भिण्ड जिले में 2 लाख 71 हजार 555, मुरैना जिले में 3 लाख 29 हजार 457 और श्योपुर जिले में एक लाख 8 हजार 267 आवेदन हुए हैं। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में तीन लाख 8 हजार 90, दतिया में एक लाख 42 हजार 281, गुना में दो लाख 26 हजार 565, अशोकनगर में एक लाख 52 हजार 878,और शिवपुरी जिले में दो लाख 82 हजार 377 आवेदन हो चुकी हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों में लोगों महिलोओं ने आगं बढ़कर आवेदन की है।

अंतिम सूची पर 15 मई तक ऑनलाइन की जा सकेंगी आपत्ति दर्ज

अनंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियां 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी। आपत्ति करने के लिए योजना के पोर्टल पर ‘आपत्ति दर्ज करें लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद‘आपत्ति करें’ बटन पर क्लिक कर जिस भी क्षेत्र की जिस विशेष महिला की पात्रता एवं अनंतिम चयन को लेकर आपत्ति है उसके नाम पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराना होगी। आपत्तिकर्ता ने किसी भी महिला की पात्रता संबंधी आपत्ति करते समय आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की पावती भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जांच कर निराकरण किया जाएगा।

Tags

Next Story