मध्यप्रदेश के मंत्री सकलेचा का बड़ा बयान, कहा- इन नेताओं के पुत्रों को टिकट मिले तो गलत नहीं, प्रधानमंत्री कह चुके हैं यह बात

भोपाल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा था कि उनके कारण इस चुनाव में किसी नेता के पुत्र या परिवार के सदस्य को भाजपा का टिकट नहीं दिया गया। ऐसा कह कर उन्होंने पार्टी की नीति स्पष्ट कर दी। मोदी ने यह भी कहा था कि उनके इस निर्णय से कई नेता नाराज हो गए थे। बावजूद इसके मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कह दिया कि कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव एवं नरोत्तम मिश्रा के बेटों को भाजपा का टिकट दिया जाता है तो कुछ गलत नहीं।
परिवारवाद को समझना होगा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र सकलेचा के पुत्र और प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि मुझे भी तो टिकट मिला और मैं मंत्री हूं। दरअसल मंत्री जी का कहना था कि परिवारवाद को समझना होगा और अच्छी तरह परिभाषित करना होगा। चूंकि यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के उलट हे, इसलिए इस पर बहस छिड़ सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS