Tendukheda Police : मध्यप्रदेश पुलिस खो बैठी मानवता, रिपोर्ट लिखने की बजाए युवक पर बरसाते रहे डंडे

तेंदूखेड़ा: मप्र के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना से मंगलवार की देर रात 11 बजे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां कानून के रक्षक ही लोगों के भक्षक बन गए। बिलतरा गांव थाना तारादेही के रहने वाले फरियादी जगत सिंह लोधी देर रात 8 बजे अकेले मोटरसाइकिल से समनापुर ग्राम निकले, जहां दरौली गांव के पास दो बाइक सवार युवको ने फरियादी को क्रॉस किया। जिसके बाद जहां बहेरिया नाला के पास पंहुचते ही बाइक सवार युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
फरियादी जगत सिंह लूट की वारदात की शिकायत लेकर जब तारादेही थाना पहुचे तो फरियादी की शिकायत पर थानेदार डायल 100 से घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तारादेही थानेदार वारदात को अपनी सीमा से बाहर बताते हुए फरियादी को तेंदूखेड़ा थाना रवाना कर दिया। जिसके बाद देर रात 11 बजे फरियादी जगत तेंदूखेड़ा थाना पहुंचा, जहां 5 पुलिसकर्मी नशे में धुत्त ड्यूटी पर तैनात थे।
फरियादी जगत बार-बार अपनी शिकायत दर्ज कराने खाखी के सामने गिड़गिड़ाता रहे, लेकिन खाखी तनक भी नहीं पिघली। फरियादी की रिपोर्ट लिखने की बजाए उसे हवालात में डालकर कानून के मुलाजिम लाठी डंडे बरसाते रहे। देर रात जब फरियादी जगत घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी थाना पहुंची जहां जगत को थाने से बाहर निकलवाया और उपनिरीक्षक विनीत शिलास, आरक्षक विशाल बेन, हवलदार ब्रजेश तिवारी और देवराज के द्वारा फरियादी के साथ की गई मारपीट की शिकायत एसडीओ से करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग की।
वहीं इस पूरे मामले में जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने तेंदूखेड़ा पुलिस की घोर निंदा करते हुए इस अमानवीयकृत्य बताते हुए इसकी शिकायत दमोह एसपी से की है। एसपी दमोह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एक जांच दल तेंदूखेड़ा थाने भेजा जहां फरियादी के साथ अमानवीय व्यवहार और उसके साथ बेवजह की गई मारपीट के मामले में थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी सहित 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS