मध्य प्रदेश में पुलिस ने जुआरी और शराब तस्करों पर कसा शिकंजा

भोपाल - मध्य प्रदेश में पुलिस ने जुआरी और शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। हर महीने औसतन 14 हजार लोगों पर गैंबलिंग और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खास बात है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद दोगुनी तेजी से पुलिस ने एक्शन लिया है। साल 2022 में अक्टूबर और नवंबर में साल भर की तुलना में सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज गई है।
पीएचक्यू के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 32 हजार 616 लोगों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आबकारी एक्ट के तहत 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को शराब तस्करी व अन्य मामले के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि जुआरियों ने डर की वजह से घर के अलावा शमशान और खेत में खेलना शुरू कर दिया था। यह चुनौती पुलिस के सबसे ज्यादा थी। प्रदेश के कई मामलों में आनलाइन गैंबलिंग के मामले में भी कार्रवाई की गई है।
खासतौर पर भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों में आनलाइन गैंबलिंग के मामले सामने आए हैं। पुलिस के अलावा सायबर सेल और क्राइम ब्रांच भी ट्रेस कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जुआ एक्ट की सबसे ज्यादा कार्रवाई क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ की गई है। आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैच के दौरान पुराने सटोरियों और बुकी पर नजर रखी गई। जो लंबे समय से सट्टे का कारोबार करते रहे हैं। उनके संपर्कमें आने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गैंबलिंग रोकने के लिए सरकार ने बनाई कमेटी
मध्य प्रदेश सरकार ने एक उच्च-स्तरीय कार्य बल का गठन किया है, जो तकनीकी और कानूनी पहलुओं की जांच करने के बाद राज्य में आॅनलाइन गैंबलिंग (जुआ) और गेमिंग को विनियमित करने के बारे में सिफारिशें करेगी। बल का नेतृत्व राज्य के मुख्य सचिव करेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग, संचालक लोक अभियोजन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मध्य प्रदेश भवन), प्रबंध संचालक (मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) और सचिव (गृह विभाग) सदस्य बनाया गया है।
महीना जुआ एक्ट आबकारी एक्ट
जनवरी 3407 10,753
फरवरी 2981 9,961
मार्च 3025 12,042
अप्रैल 3175 10,220
मई 2,481 9,791
जून 1555 15,704
जुलाई 1058 5,493
अगस्त 1862 6373
सितंबर 2242 8236
अक्टूबर 3256 28,555
नवंबर 2181 11,096
दिसंबर 1289 12,562
कुल 32616 1,40,000
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS