राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ओल्ड कैंपियन स्कूल में आज होगा पथ संचालन, ट्रैफिक डायवर्सन की बनाई गई व्यवस्था

हरिभूमि न्यूज़,भोपाल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सोमवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ओल्ड कैंपियन स्कूल में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पथ संचलन ओल्ड कैंपियन स्कूल से महीवीर द्वार से सुभाष स्कूल तक निकाला जाएगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्सन व्यवस्था बनाई गई है।
इस प्रकार परिवर्तित रहेगा ट्रैफिक
- रविशंकर रोटरी से नेशनल अस्पताल की ओर तथा महावीर द्वार से ओल्ड कैंपियन स्कूल की तरफ लोक परिवहन के वाहन बंद रहेंगे।
- महीवीर द्वार से 10 नंबर की ओर जाने वाले वाहन मानसरोवर तिराहा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, नर्मदा अस्पताल, नेशनल अस्पताल होते हुए दस नंबर की तरफ आवागमन करेंगे।
- रविशंकर रोटरी से नेशनल अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन राजीव गांधी चौराहा, वंदे मातरण चौराहा से दस नंबर होकर नेशनल अस्पताल की तरफ आवागमन कर सकेंगे।
- नूतन कालेजा तिराहे से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नूतन कालेज से बायें मुड़कर, पारूल अस्पताल, प्रगति चौराहा से मानसरोवर होकर आवागमन कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS