मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन ,121 रचनाकारों को किया गया सम्मानित

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन ,121  रचनाकारों को  किया गया सम्मानित
X
मंगलवार को मध्य प्रदेश सहित्य अकादमी का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र भवन भोपाल में किया गया । इस आयोजन में 121 रचनाकारों को सम्मानित किया गया है ।

भोपाल । मंगलवार को मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का अलंकरण समारोह (sahitya akadmi award mp) आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र भवन भोपाल में किया गया । इस आयोजन में 121 रचनाकारों को सम्मानित किया गया है । इस कार्यक्रम का आयोजन साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश, संस्कृत परिषद मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा किया गया था और इस साल आयोजित इस कार्यक्रम में साल 2018 2019,2020 एवं 2021 के लिए अखिल भारतीय और प्रादेशिक पुरस्कारों का वितरण किया गया । साथ ही 2020 21 के मध्य प्रदेश की 6 गोलियों का आलंकरण सम्मान भी दिया गया । इस समारोह में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला और साथ में कलाकार आशुतोष राणा शामिल हुए । साथ ही आशुतोष राणा (ashutosh rana) को उनकी कृति राम राज्य के लिए अखिल भारतीय पुरस्कार दिया गया ।

अखिल भारतीय और प्रादेशिक पुरस्कारों से 97 को किया सम्मान

अखिल भारतीय पुरस्कार वर्ष 2018 : रामदीन त्यागी, कृष्णा अग्निहोत्री, मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, कांति शुक्ला, डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा, महेश सोनी, नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, आचार्य देवेंद्र कुमार, केशव गुप्ता और अरविंद जवलेकर को सम्मानित किया जाएगा।

अखिल भारतीय पुरस्कार वर्ष 2018 : मनीषा शर्मा, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, प्रशांत पोल, सुधा गुप्ता, संतोष रंजन और अजय जैन जवलेकर को सम्मानित किया जाएगा।

अखिल भारतीय पुरस्कार वर्ष 2021 : प्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ. रामवल्लभ आचार्य, डॉ. आनंद सिंह, दिनेश पाठक, प्रोफेसर अजहर हाशमी, ज्योति जन और लोकेंद्र सिंह को जवलेकर को सम्मानित किया जाएगा।

अखिल भारतीय पुरस्कार वर्ष 2020 : आशुतोष राणा, डॉ. शंभू सिंह, डॉ. वीरेंद्र निर्झर, डॉ. अंजली कुमार झा, विजय मनोहर तिवारी, डॉ. अर्पण जैन को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2018 : आलोक शर्मा, गोकुल सोनी, प्रतीक सोनवलकर, राधेश्याम आचार्य, संजय श्रीवास्तव, ब्रजेश राजपूत, सीमा शर्मा, महेश चंद जोशी, ओम प्रकाश क्षत्रिय, पवन सक्सेना, प्रताप सिंह सोढ़ी, दविंदर सिंह ग्रोवर, आशीष दशोत्तर, यतीचंद्र राही और अनिल त्रिवेदी को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए अलंकृत : अश्विनी कुमार, डॉ. गरिमा दुबे, गुरू प्रसाद सक्सेना, अशोक मनवानी, राजेश अवस्थी, डॉ. अन्नपूर्णा सिसोदिया, दुर्गाचरण शुक्ल, प्रेमलता नीलम, संदीप शर्मा, गिरिजेश सक्सेना, सुधीर कुमार नेमा, मीरा जैन, राजेंद्र शर्मा, प्रियंका त्रिपाठी को सम्मानित किया जाएगा।

प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2020 : जय बैरागी, संतोष कुमार मोहंती, मुरलीधर चांदनी वाला, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, साधना श्रीवास्तव, आलोक सेठी, जगत प्रकाश शर्मा, अखिलेश जोशी, महेश प्रसाद सक्सेना, विकास किलंबकर, संतोष सुपेकर, डॉ. नाथूराम राठौर, कुमार सुरेश शर्मा, श्याम सुंदर तिवारी और राज सागरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रादेशिक पुरस्कार वर्ष 2021 : ममता चंद्रशेखर, पुरुषोत्तम गौतम, यशवंत सिंह, गोविंद गुंजन, प्रियंका शक्ति ठाकुर, दिनेश प्रभात, राजेंद्र गट्टानी, प्रमोद भार्गव, डॉ. अर्जुन दास, राधारानी चौहान, अखिलेश बार्चे, एस जोशी, डॉ. पिलकेंद्र अरोड़ा, उयद सिंह अनुज, सतीश राठी को पुरस्कृत किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की 6 बोलियों का पुरस्कार वर्ष 2020:

शिव चौरसिया, मीना साकल्ले, रामसखा नामदेव, डॉ. मीनू पांडे, डॉ. गजेंद्र आचार्य, माया मालवेंद्र, हरीश चंद्र दुबे, अरुण कुमार, राजीव नामदेव को पुरस्कृत किया जाएगा।

Tags

Next Story