मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया उत्कृष्ट, मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का रिजल्ट

मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया उत्कृष्ट, मॉडल स्कूल चयन परीक्षा का रिजल्ट
X
भोपाल। राजधानी स्थित मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (पूर्व में ओपन स्कूल), स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया है।

भोपाल। राजधानी स्थित मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (पूर्व में ओपन स्कूल), स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पूरे प्रदेश में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित कराई जाने वाली उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का रिजल्ट जारी किया गया है। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के संचालक प्रभात राज तिवारी के अनुसार उक्त परीक्षा में प्रदेशभर के 94115 विद्यार्थी शामिल हुए थे,। इसमें कुल 42101 छात्राएं तथा 52014 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 21077 छात्र तथा 16086 छात्राओं का चयन हुआ है। वहीं 12712 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे। उत्कृष्ट विद्यालय के लिए कुल 10127 विद्यार्थी, जिनमें 5804 छात्राएं और 4323 छात्रों का चयन हुआ। मॉडल स्कूल के लिए कुल 11068 विद्यार्थियों में से 6227 छात्राओं और 4841 छात्रों का चयन किया गया है।

यह रहे टॉपर:

उत्कृष्ट विद्यालय के लिए:

उत्कृष्ट विद्यालय के लिए कालीचरण कुशवाह, ग्वालियर ने 88 अंक लेकर प्रदेश में टॉप किया। अंबुजा तिवारी, भिंड और युक्ति तिवारी, सीधी ने 85, 85 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रसुन तिवारी रीवा और देवराज सिंह बुंदेला, टीकमगढ़ ने 84, 84 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

मॉडल स्कूल के लिए:

मॉडल स्कूल के लिए प्रज्ञा जायसवाल, सीधी और मोहित कुशवाहा, कटनी ने 84, 84 अंक से प्रदेश में टॉप किया। प्रतीक सेठिया, कटनी ने 83 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है।

Tags

Next Story