मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की शेष रह गए 46 निकायों के चुनाव की तैयारी, मानसून के बाद होंगे चुनाव, दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की शेष रह गए 46 निकायों के चुनाव की तैयारी, मानसून के बाद होंगे चुनाव, दिए ये निर्देश
X
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शेष रह गए प्रदेश के 46 निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। ये चुनाव मानसून खत्म होने के बाद कराए जा सकते हैं। आयोग ने इस संबंध में संबंधित 18 जिलों के कलेक्टरों को निर्देश देते जारी किए हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शेष रह गए प्रदेश के 46 निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। ये चुनाव मानसून खत्म होने के बाद कराए जा सकते हैं। आयोग ने इस संबंध में संबंधित 18 जिलों के कलेक्टरों को निर्देश देते जारी किए हैं। 46 निकायों में 37 का कार्यकाल सितंबर में पूरा हो रहा है। इन सभी के लिए 17 अगस्त को आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यहां परिसीमन के कारण चुनाव

आयोग की जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा, खुरई,मलाजखंड में परिसीमन के कारण चुनाव नहीं हुए थे। 6 निकाय कर्रापुर, पुनासा, बरगवा, सरई, देवरी नये बने हैं जहां चुनाव कराए जाना है। आयोग ने नगरी विकास विभाग को भी सभी औपचारिकताएं 26 अगस्त के पहले पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story