डबल इंजन के रूप में मध्यप्रदेश को भी मिलेगा भारत-यूएई समझौते का लाभ : पीयूष गोयल

डबल इंजन के रूप में मध्यप्रदेश को भी मिलेगा भारत-यूएई समझौते का लाभ : पीयूष गोयल
X
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि यूएई चाहता है कि भारत में एग्रो प्रोसेसिंग करके वेल्यू एडेट प्रोडेक्ट जैसे गेंहू, फल, सब्जियां इनको प्रोसेस करके भेंजे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान ....

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री ( Union Minister ) पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने कहा कि हाल ही में भारत-यूएई ( India - UAE ) के बीच हुए व्यापार समझौते ( Trade Agreements ) के तहत कृषि उत्पादों के निर्यात ( Export ) में भारी बढोत्तरी होगी। खेतों में जो उत्पाद होता है उसमें जीरो इंपोर्ट ड्यूटी ( Zero import duty ) पर भारत से सामान जा पायेगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते से मध्यप्रदेश ( MP ) को भी लाभ मिलेगा। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। डबल इंजन के रूप में विकास की गति और बढी है।

भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि यूएई चाहता है कि भारत में एग्रो प्रोसेसिंग करके वेल्यू एडेट प्रोडेक्ट जैसे गेंहू, फल, सब्जियां इनको प्रोसेस करके भेंजे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान कृषि प्रदेश के रूप में होती है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी स्पष्ट कर चुके है कि यहां फूड पार्क बनेगा और फूड प्रोसेस करके उसका निर्यात होगा। जिस तरह मुख्यमंत्री चौहान छोटे शहरों तक आईटी सर्विसेस, मैनेजमेंट सर्विसेस को प्रोत्साहन दे रहे हैं और जिस प्रकार की नीतियां प्रदेश सरकार ला रही है उससे आने वाले दिनों में केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर नए अवसर सृजित करेंगे। जिसका मध्यप्रदेश को बडे रूप में फायदा होगा।

मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा विश्व शक्ति -

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और यूएई के बीच हुए इस समझौते का भारत के फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज को बहुत बडा लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में इस करार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, जो आगे चलकर देश के उद्योग जगत को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह करार तीन प्रमुख स्तंभ पर खडा है। जो पारदर्शी व्यवस्था, हूनर, विश्वास इसी आधार पर करार हुआ है। इसी प्रकार अन्य देशों के साथ आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूनाईटेड किंगडम, 27 देशों के समूह यूरोपीय यूनियन से बात चल रही है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो करार हो रहे है उससे भारत के उद्योग और युवा, युवतियों के लिए आगे नए अवसर बडे रूप में खुलेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व शक्ति बनने को अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हम सबका संकल्प है कि विकसित देश के रूप में भारत नई उंचाईयों तक पहुंचे। आने वाले 25 वर्षों के अमृतकाल में जब हम 2047 में आजादी के 100 वर्ष मनायेंगे तब विकसित देश के रूप में भारत की पहचान होगी। केन्द्र और राज्य सरकार इस दिशा में मिलकर काम कर रहे है।

अखिलेश यादव की सरकार में पनपते थे शराब और भूमाफिया -

गोयल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है। जिस प्रकार समाज के प्रत्येक वर्ग और समुदाय ने उत्साह से भाजपा को समर्थन दिया है। एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था, उद्योग जगत और व्यापार को तेजी गति देने वाली, आधारभूत सुविधाएं देने वाली, मध्यप्रदेश के साथ मिलकर केन बेतवा लिंक का करार करने वाली भाजपा की सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश की जनता अमन, शांति, विकास, कानून व्यवस्था बनाने वाली सरकार चाहती है। वह अखिलेश सरकार में पनपते वाले भूमाफिया, शराब माफिया से निजात चाहती है। समाजवादी पार्टी में ऐसा कोई नहीं है जो गलत काम नहीं करता। जो पार्टी जेल में बैठे लोगें को टिकट दे सकती है। अतीक अहमद, अंसारी, आजम खान जैसे लोगों को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है, जिसे जनता देख रही है। आने वाले 10 मार्च को जनता का जवाब सामने होगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध के मामले में कहा कि हम सभी के लिए यह चिंता का विषय है कि जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री की भूमिका सामने आयी है और उस विषय में वे जवाब देने के बजाए हंसी ठिठौली कर रहे हैं। यह अत्यंत निदंनीय है। साथ ही देश की एकता और अखण्डता की दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर मामला है।

Tags

Next Story