अगले दो साल में टीबी रोग से मुक्त हो जाएगा मध्यप्रदेश, जानिए किसके साथ हुआ क्या करार

भोपाल। अगले दो साल में मध्यप्रदेश टीबी यानि क्षय रोग से मुक्त हो जाएगा। टीबी के मरीजों की पहचान के लिए अब प्रदेश के सफाई कर्मियों और उनके परिवार जनों में टीबी की जांच कराई जाएगी। रेल्वे के बड़े अधिकारियों से लेकर, गैंगमेंन, ट्रेक मैन, गार्ड और रेल्वे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों का भी टीबी टेस्ट कराया जाएगा। इससे जल्दी पहचान कर टीबी मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कराया जा सके।
इनके बीच हुए एमओयू साइन
एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने नगरीय प्रशासन विभाग और रेल्वे के साथ एमओयू साइन किया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, एसीएस (हेल्थ) मो. सुलेमान, हेल्थ कमिश्नर डॉ. सुदाम खाडे मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2024 तक प्रदेश को टीबी की बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने में हम कामयाब हों। इसके लिए हर लेवल पर टीबी की जांच के इंतजाम किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल से लेकर ब्लॉक और गांव स्तर पर टीबी की जांच की व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS