9 जुलाई को इंदौर में होगा मध्य प्रदेश के स्का उट गाइड, रोवर, रेंजर का सम्मेअलन

रविवार 9 जुलाई 2023 को प्रातः10 बजे इंदौर में मध्यप्रदेश के अटास सदस्यों का बहुप्रतीक्षित सम्मेलन का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड जिला कार्यालय चिमनबाग पर किया जाएगा । इस बहुप्रतीक्षित सम्मेलन में स्काउटिंग के सभी राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च पुरुस्कार प्राप्त स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्यक उद्देश्य समस्त ATAS सदस्यों का मिलन समारोह व म. प्र. अटास के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करना है।
सम्मेलन का नहीं होगा कोई शुल्क
इस बार भी हर बार की तरह सम्मेलन में शामिल होने वाले सदस्यो से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर इंदौर में कोई कार्यक्रम की मेज़बानी में सहयोग करना चाहता है तो सचिव महोदय से संपर्क कर सकता है। आयोजित हो रहा अटास सम्मेलन केवल और केवल राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर के लिए ही है।
कैसे बने अटास के मेंबर
यदि आप स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर है और आपको राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है और अभी तक अटास मेम्बर नहीं बने हैं तो राष्ट्रपति पुरुस्कार प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी लेकर आप इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं,वहीं आपको अटास मेम्बरशिप फार्म भरवा दिया जाएगा।
सम्मेलन में वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन ऑफ स्काउटिंग मूवमेंट के डायरेक्टर, मध्यप्रदेश अटास के संरक्षक एस. प्रसन्न श्रीवास्तव भी फिलीपींस से विशेष रूप से मार्गदर्शन देने पधार रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश अध्यलक्ष गुलाब शर्मा, प्रदेश सचिव कुणाल मिश्र, गजराज सिंह, रमेश अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सुरेश वर्मा, मनीष अग्रवाल ने दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS