विदेशों में बजा मध्यप्रदेश का डंका, पूरे देश में बना सिरमौर, जानिए मुख्यमंत्री का क्या प्रयास रंग लाया

विदेशों में बजा मध्यप्रदेश का डंका, पूरे देश में बना सिरमौर, जानिए मुख्यमंत्री का क्या प्रयास रंग लाया
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश गेहूं निर्यात में अव्वल रहा और पूरे देश में सिरमोर बना। मालूम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को गेहूं सहित अन्य उत्पादों की विदेश में लाइजनिंग करने के लिए कहा। परिणाम स्वरूप प्रदेश से गेहूं सहित अन्य उत्पादों का निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। विदेशों में मध्यप्रदेश के गेहूं डंका बजा। चालू रबी सीजन में मध्यप्रदेश से अब तक 5,86,423 मीट्रिक टन गेहूं निर्यात हुआ।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश गेहूं निर्यात में अव्वल रहा और पूरे देश में सिरमोर बना। मालूम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को गेहूं सहित अन्य उत्पादों की विदेश में लाइजनिंग करने के लिए कहा। परिणाम स्वरूप प्रदेश से गेहूं सहित अन्य उत्पादों का निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। विदेशों में मध्यप्रदेश के गेहूं डंका बजा। चालू रबी सीजन में मध्यप्रदेश से अब तक 5,86,423 मीट्रिक टन गेहूं निर्यात हुआ।

रंग लाई युवा और ऊर्जावान आईएएस की मेहनत

मध्यप्रदेश शासन द्वारा गेहूं निर्यात की नोडल एजेंसी मंडी बोर्ड को बनाने के बाद युवा और ऊर्जावान आईएएस ऑफिसर विकास नरवाल द्वारा अपनी कुशल रणनीति के साथ अपने अधिकारी -कर्मचारियों के सहयोग से गेहूं निर्यात में मध्यप्रदेश का स्थान पूरे देश में नंबर वन पर स्थापित किया है। इन्होंने विभिन्न राष्ट्र के प्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से सतत बैठक कर उनसे सीधा संपर्क स्थापित कर निर्यात की कार्रवाई को अग्रणी बनाया है। जिसमें रेलवे के साथ योजना बनाकर गेहूं निर्यात को अंजाम दिया है। मध्य प्रदेश में तत्काल निर्यात के लिए प्रोत्साहन नीति को लागू की। मध्य प्रदेश के लगभग 2000 व्यापारियों को निर्यातक के रूप में पंजीबद्ध किया गया। ई-अनुज्ञा पोर्टल को निर्यात की विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए सुदृढ़ किया। मंडी बोर्ड में निर्यात सेल को स्थापित कर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्यात की कार्रवाई में संलग्न किया गया।


Tags

Next Story