sheopur news: सड़क हादसे को लेकर जादूगर ने लोगो को किया जागरूक, बंद आंखों से सुरक्षित बाइक चलाकर दिया ये संदेश

श्योपुर : मध्यप्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसे की वजह लगातार लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश में हो रहे हादसे को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कड़ाई के साथ तरफ तरह के अभियान चलाय जा रहे है। बावजूद इसके हादसों के आकड़े कम होने के चलते बढ़ते ही जा रहे है। जिसको देखते हुए आनन्द जादूगर ने लोगों को यातायात जागरूकता का संदेश देते हुए अनोखा स्टंट कर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया है।
बंद आंखों से सुरक्षित बाइक चलाते देख लोग हैरान
बता दें कि आनन्द जादूगर ने आज मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आंख पर पट्टी बांध कर शहर की सड़कों पर बाइक दौड़ा कर लोगों को यातायात जागरूकता के संदेश दिया। साथ ही लोगों को जीवन का महत्व समझते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दी। इस दौरान गांधीपार्क पर शहर के टीआई भी उपस्थित रहे। आनंद द्वारा आंख पर पट्टी बांध कर किए गए इस स्टंट को देखकर लोग बेहद हैरान रहे।
नियमों का पालन करने से नहीं होगा हादसा
इस दौरान जादूगर ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हम अगर ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो कभी भी हादसा नहीं होगा। आंख पर पट्टी बांधने का आशय सिर्फ इतना है कि यात्रा करते समय आंखे खुली होने के बावजूद हम लापरवाही बरतते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS