MAHAKAL : महाकाल की नगरी में निकली यात्रा, केसरिया ध्वज फहराते ओम नमः शिवाय का जाप

MAHAKAL : महाकाल की नगरी में निकली यात्रा, केसरिया ध्वज फहराते ओम नमः शिवाय का जाप
X
MAHAKAL : उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन की सड़कों पर केसरिया ध्वज फहराते ओम नमः शिवाय जप यात्रा निकली गई। ओम नमः शिवाय समिति द्वारा श्रावण, अधिकमास में किये गये ओम नमः शिवाय जाप महाअनुष्ठान की पूर्णाहुति पर नगर कीर्तन ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा माता चौराहे से निकली।

MAHAKAL : उज्जैन। महाकाल (Mahakal) की नगरी (City) उज्जैन (Ujjain) की सड़कों पर केसरिया ध्वज (Flag) फहराते ओम नमः शिवाय (Om Namha Shivaye) जप यात्रा निकली गई। ओम नमः शिवाय समिति द्वारा श्रावण, अधिकमास में किये गये ओम नमः शिवाय जाप महाअनुष्ठान की पूर्णाहुति पर नगर कीर्तन ओम नमः शिवाय जप अनुष्ठान यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा माता चौराहे से निकली।

संत महात्माओं के सानिध्य में केसरिया ध्वज फहराती इस जप यात्रा में हजारों भक्तों ने रास्ते भर 4 घंटे में करीब 2 करोड़ ओम नमः शिवाय के जाप किये। यात्रा का शुभारंभ बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंदजी महाराज, महामंडलेश्वर शैलेषानंदजी महाराज, महामंडलेश्वर सुमनानंदगिरीजी महाराज, महंत रामनाथजी महाराज, सुलभ शांतुगुरूजी द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर में पूजन कर किया गया।

आकर्षक झांकी

डमरू झांझ मंजीरे बजाते हुए नृत्य करते हुए भक्त यात्रा में शामिल हुए। शिव पार्वती स्वरूप में शामिल हुए भक्तों के साथ बिल्वपित्रेश्वर महादेव के शिवलिंग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान 100 से अधिक स्थानों पर लोगों ने मंच बना कर झांकी में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा करते हुए जयकारे लगाये।

यात्रा संयोजक रवि राय ने बताया कि श्रावण मास के प्रारंभ होते ही 4 जुलाई से प्रारंभ हुए ओम नमः शिवाय जाप अधिकमास के कारण लगातार करीब दो माह तक चला। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने यात्रा की पूर्णता तक करीब 11 करोड़ से अधिक ओम नमः शिवाय के जाप किये। कई बार एक दिन में उज्जैन शहर में सुबह, दोपहर, शाम तीनों समय जाप किये गये।

Tags

Next Story