Mahakal Lok Damage: तेज आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त महाकाल लोक की बड़ी-बड़ी मूर्तियां, निर्माण पर उठे सवाल

Mahakal Lok Damage: तेज आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त महाकाल लोक की बड़ी-बड़ी मूर्तियां, निर्माण पर उठे सवाल
X
रविवार को बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। शाम 4 बजे आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गईं।

उज्जैन। रविवार को बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। शाम 4 बजे आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गईं।दैनिक हरिभूमि से चर्चा में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि तत्काल संज्ञान लिया गया है और महाकाल लोक की सभी क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को दुरुस्त करवाकर पुनः स्थापित किया जाएगा। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं। दोपहर बाद शहर का मौसम अचानक बदला और देखते ही देखते तेज हवा और आंधी के साथबारिश आरंभ हो गई। उज्जैन में ही श्री सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से इमली का पेड़ उखड़कर गिर पड़ा। पीएम मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर महाकाल लोक का लोकार्पण किया था।

प्रदेशभर में पारा 40 डिग्री के नीचे

प्रदेश में नौतपे के दौरान बारिश और आंधी से गर्मी का पारा तेजी से गिरा है। रविवार को प्रदेशभर में दिन का पारा सामान्य से औसतन 3 डिग्री नीचे रहा। प्रदेश का औसत तापमान 38 डिग्री रहने से गर्मी कम रही, लेकिन उमस ने परेशान किया। प्रदेश में सर्वाधिक पारा नरसिंहपुर में 41 डिग्री रहा। खंडवा, खरगौन, खजुराहो, मंडला, नौगांव आदि कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री तक दर्ज हुआ, जबकि शेष प्रदेश में पारा 38 डिग्री तक रहने से गर्मी का प्रकोप कम रहा। भोपाल में पारा दो डिग्री गिरकर 37.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है।

दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि कोई ऐंसी योजना नहीं है जिसमें भाजपा ने भ्रष्टाचार ना किया हो। उज्जैन के महाकुंभ में घटिया निर्माण किया और अब 750 करोड़ से बना महाकाल लोक कॉरिडोर जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया उसकी मूर्तियाँ तेज़ हवा में ही गिर गयीं!!

Tags

Next Story