UJJAIN NEWS: ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ बस आज से शुरू, 100 रुपये में उज्जैन के सभी प्रमुख मंदिरों के होंगे दर्शन, जानें पूरी योजना

UJJAIN NEWS: ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ बस आज से शुरू, 100 रुपये में उज्जैन के सभी प्रमुख मंदिरों के होंगे दर्शन, जानें पूरी योजना
X
उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) के अधिन ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ नाम की पांच बसें चलने का फैसला लिया गया है। जिससे उज्जैन जाने वाले लोगों को प्रमुख धार्मिक एवं लोक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

उज्जैन :मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में लगातार टूरिज्म को बढ़ावा देने में लगी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा राजश्व बढ़ सके और लोग को प्रदेश में कला और संस्कृति की जानकारी मिल सके। इसी कड़ी में अब उज्जैन का नाम भी शामिल हो गया है। बता दें कि उज्जैन में स्थित महाकाल लोक विश्व प्रसिद्ध है। जहां लोग दूर दूर से दर्शन के लिए आते है। लेकिन प्रॉपर ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होने के चलते उनके काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए अब उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (यूसीटीएसएल) के अधिन ‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ नाम की पांच बसें चलने का फैसला लिया गया है। जिससे उज्जैन जाने वाले लोगों को प्रमुख धार्मिक एवं लोक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।

पहले दिन यात्रा होगी नि:शुल्क

‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’ की शुरुआत आज से हो चुकी है। पहले दिन यात्रा नि:शुल्क रखी गई है। तो वही मंगलवार यानि की कल से यात्रा शुल्क 100 रुपये लिया जाएगा। बता दें कि हर दिन ये बस दो चक्कर लगाएगी। इसके साथ ही बस में यात्रियों की सुरक्षा का खास घायल रखा गया है। बस में गाइड की सुविधा भी मिलेगी। ताकि विस्तार से प्रमुख धार्मिक जगहों की लोगों को जानकारी मिल सके। श्रद्धालुओं को ये बस आसानी से देवासगेट बस स्टैंड और नानाखेड़ा बस स्टैंड से मिलेंगे।

यह रहेंगे रूट

देवासगेट बस स्टैंड से चलने वाली बस जंतर-मंतर, महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, राम घाट, होकर भर्तृहरि गुफा, गढ़कालिका मंदिर, कालभैरव मंदिर, सिद्धवट घाट, मंगलनाथ मंदिर, सांदीपनि आश्रम होकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचेगी।

ऑनलाइन के माध्यम से टिकट होगी बुक

नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली बस का भी यही रूट होगा। यहां से चलने वाली बस वापसी में इस्कान मंदिर भी जाएगी। देवासगेट बस स्टैंड से बस सुबह 10.30 बजे और दोपहर 12.30 बजे मिलेगी। नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बस सुबह 7 बजे और सुबह 9 बजे मिलेगी। यात्री टिकट बुक करने के लिए महाकाल लोक वेबसाइट पर लिंक दी गई है। जिसमे जाकर वो महाकाल लोक एक्सप्रेस बसों का ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक कर यात्रा कर सकेंगे।

Tags

Next Story