महाराज सिंधिया बोले, एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे...

Jyotiraditya Scindia Indore : सोमवार की शाम को इंदौर पहुंचे केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की पीएम मोदी का भोपाल दौरा ऐतिहासिक होगा। इस दौरान महाराज सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
मीडिया से बातचीत करते हुए महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विश्व पटल प पहुंचाने का लक्ष्य रखा हैं पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा ऐतिहासिक रही। देश के इतिहास में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नले 130 देशों के कार्यक्रम में शिरकत की
राहुल की शादी पर बोले महाराज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान विपक्ष पर तंज भी कसा। जब सिंधिया से पत्रकारों ने पूछा की बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को विवाह करने का आग्रह किया है। इसके जबाव में महाराज सिंधिया ने कहा कि शायद इसी विषय पर ये पूरी संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका मूलमंत्र तो यही रहा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि 14 पार्टियों के दल असर जरूर रहेगा। जो लालू जी ने राहुल जी को अपने दिल की बात सुनाई और जहां तक एकता की बात की जाती है, आम और खास के बीच में वह स्वतः उजागर हो गई और नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने लग गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS