Maharaj Scindia : महाराज सिंधिया ने अपने आपको बताया काला कौआ, जानिए क्यों?

Maharaj Scindia : महाराज सिंधिया ने अपने आपको बताया काला कौआ, जानिए क्यों?
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में रोजाना नेताओं के बयान सामने आते जा रहे है। पहले प्रदेश की सियासत में जय-वीरू की जोड़ी का मामला तेजी से उठा, की अब प्रदेश की सियासत में काला कौआ ने एंट्री मारी है।

Maharaj Scindia : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में रोजाना नेताओं के बयान सामने आते जा रहे है। पहले प्रदेश की सियासत में जय-वीरू की जोड़ी का मामला तेजी से उठा, की अब प्रदेश की सियासत में काला कौआ ने एंट्री मारी है।

दरसअल, ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों भाजपा उम्मीदवारों के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस दौरान महाराज सिंधिया ने अपने आपको काला कौआ बताया है। जी हां शुक्रवार को चंदेरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सिंधिया ने प्रचार के दौरान खुद को काला कौवा बता दिया। सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कांग्रेस के लिए काला कौवा हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्ज़ी सर्टिफिकेट बंटवाए। मेरे हाथ से भी बंटवाए। सिंधिया ने कहा की एक पुरानी कहावत है झूठ बोले कौआ काटे, मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं।

मोहब्बत की दुकान पर बोले महाराज

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है! एक तरफ आपके पास बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार है। एक तरफ शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर जैसी तलवार और ढाल हैं। दूसरी तरफ बंटाधार हैं। सिंधिया ने कहा कांग्रेस लूट, झूठ और फूट की सरकार है।

Tags

Next Story