महाराज सिंधिया की चहेती इमरती देवी ने की शिवराज सरकार से बड़ी मांग

महाराज सिंधिया की चहेती इमरती देवी ने की शिवराज सरकार से बड़ी मांग
X
मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में पार्टी नेताओं ने अपनी तैंयारियां शुरू कर दी हैं।

डबरा : मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में पार्टी नेताओं ने अपनी तैंयारियां शुरू कर दी हैं।नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए निर्माण कार्य से लेकर उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के सामने उठाना शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चहेती और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने शिवराज सरकार से एक बड़ी मांग की है। इमरती देवी ने एक बार फिर डबरा को जिला बनाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। मीडिया से चर्चा करने के दौरान इमरती देवी ने कहा है कि डबरा को जिला बनना चाहिए, इसके लिए मैने मुख्यमंत्री और महाराज से बात की है।

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर है। बीते गुरूवार को एक समीक्षा बैठक रखी गई थी, जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी भी शामिल हुई थी। बैठक से निकले के बाद इमरती देवी ने कहा था की हर नेता अपने क्षेत्र का विकास कराना चाहता है, इस लिहाज से मैने डबरा को जिला बनाने की मांग महाराज के सामने और सरकार के सामने रखी है।

Tags

Next Story