Maheswar News : महेश्वर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का हुआ विरोध , कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

Maheswar News : महेश्वर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का हुआ विरोध , कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
X
महेश्वर भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी राजकुमार मेव का विरोध देखने को मिल रहा है । यह विरोध इतना बढ़ गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार दोपहर भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी राजकुमार मेव का महेश्वर मे पुतला फूंका है । जिसके बाद भाजपा मे विधानसभा स्तर पर दो फाड़ हो गए है ।

महेश्वर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है । इस क्रम मे महेश्वर भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी राजकुमार मेव का विरोध देखने को मिल रहा है ।

यह विरोध इतना बढ़ गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार दोपहर भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी राजकुमार मेव का महेश्वर मे पुतला फूंका है । जिसके बाद भाजपा मे विधानसभा स्तर पर दो फाड़ हो गए है ।

दरअसल जकुमार मेव को 2018 मै भाजपा से टिकट नहीं मिला था जिसके बाद राजकुमार मेव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिससे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भूपेंद्र आर्य को हार का सामना करना पड़ा था।और अब 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के द्वारा राजकुमार मेव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिससे पार्टी कार्यकर्त्ता विरोध कर रहे है।

Tags

Next Story