भोपाल में बनाया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब, बैरागढ़ के पास बनेगा वर्कशॉप

भोपाल में बनाया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब, बैरागढ़ के पास बनेगा वर्कशॉप
X
वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब भोपाल में बनाया जाएगा। भोपाल रेल मंडल को मिलने वाली इस ट्रेन का इस्तेमाल इंदौर भोपाल जबलपुर रेलवे रूट पर किया जा सकता है।

भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हब भोपाल में बनाया जाएगा। भोपाल रेल मंडल को मिलने वाली इस ट्रेन का इस्तेमाल इंदौर भोपाल जबलपुर रेलवे रूट पर किया जा सकता है। ट्रेन के कोच की मेंटेनेंस के लिए बैरागढ़ के पास वर्कशॉप बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र सरकार जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का रेट भोपाल रेल मंडल को उपलब्ध करा सकती है। बैरागढ़ में वंदे भारत रेलवे वर्कशॉप बनने से भोपाल शहर में लगभग 5000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इनमें मैकेनिकल टेक्निकल कपड़ा इंडस्ट्री सहित ट्रांसपोर्टेशन के बाकी विकल्पों से जुड़े लोगों की सेवाएं ली जानी है। वर्ष 2024 में भोपाल एवं निशातपुरा रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट का पहला चरण पूरा हो जाएगा। भोपाल रेलवे स्टेशन पर जल्द ही अगला प्रोजेक्ट लाया जाएगा। इसके तहत रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज परबड़े एवं चौड़ाई वाले एयर कॉनकोर्स तैयार किए जाएंगे। भोपाल, निशातपुरा, बीना सहित मंडल के बाकी स्टेशनों पर लगभग 100 करोड़ रुपए से निर्माण होने हैं

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट

डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय एवं सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस प्रोजेक्ट के तहत भोपाल रेल मंडल के 80 स्टेशनों पर आधुनिक क्यूआर कोड फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल यात्रियों को इसे स्कैन करने पर आरक्षण टिकट पर पांच फ़ीसदी की छूट दी जा रही है जल्द ही वेंडरों के लिए क्यूआर कोड पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

प्रमुख रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

भोपाल स्टेशन के नवनिर्मित भवन के भूतल पर-क्लॉक रूम, स्टेशन निदेशक का कमरा और कार्यालय, प्रधान टिकट संग्राहक कार्यालय, दोनों सिरों पर एस्केलेटर, उपयुक्त स्थानों पर लिफ्ट-03 नंबर, जीएफ दोनों (नए और पुराने) एफओबी के साथ दोनों पर सीढ़ियों से जुड़ाव, दोनों सिरों पर पुरुष/महिला शौचालय ब्लॉक, दोनों सिरों पर पेयजल की व्यवस्था, इटारसी छोर पर प्टोर रूम उपलब्ध, समतल सतह पर यात्रियों की सुविधा के लिए समवर्ती क्षेत्र प्लेटफार्म संख्या 1 से जुड़ाव, पोर्च क्षेत्र को नई इमारत तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों और रैंप के साथ जुड़ाव किया। भोपाल स्टेशन के नवनिर्मित भवन के पहला तल पर-विभिन्न स्थानों पर दो शौचालय ब्लॉक, पहली मंजिल नए और पुराने फुट ओवर ब्रिज से जुड़ाव,खाद्य क्षेत्र, मनोरंजन क्षेत्र आदि। ओपन टैरेस रेस्टोरेंट के लिए जगह उपलब्ध है।

यात्री सुरक्षा एवं निगरानी के काम

भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, इटारसी, विदिशा, बीना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों से संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। नए कंट्रोल रूम प्रस्तावित हैं जो रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल हैं। 1 जनवरी- 2022 से 25 दिसम्बर-2022 तक लावारिस एवं घर से भागे हुये 225 बच्चों को उनके परिजनों एवं सामाजिक संस्थाओं को सुपुर्द किया। 1 जनवरी-2022 से 25 दिसम्बर-2022 तक यात्री गाड़ियों में एवं स्टेशनों पर छूटे हुये कुल 241 नग सामान बरामद कर, 43 लाख 95 हजार 75 रुपए का माल वापस किया गया। मंडल के इन स्टेशनों को रीडेवलपमेंट मण्डल के 14 स्टेशनों (अशोकगनर, गंजबासोदा, विदिशा, बानापुरा, ब्यावरा-राजगढ़, इटारसी , गुना, होशंगाबाद, हरदा, खिरकिया, रूठियाई, सॉंची, शाजापुर एवं संत हिरदाराम नगर) का विकास किया जाएगा। इसके तहत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किये गये साइनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिये सुविधाओं आदि का विकास किया जाएगा।

Tags

Next Story