रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आया युवक

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आया युवक
X
बताया जा रहा है कि युवक बांद्रा गोरखपुर ट्रेन से सूरत से फैजाबाद जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-5 पर खड़ी बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा उत्तरप्रदेश के फैजाबाज जिले का एक युवक अचानक ट्रेन से उतर कर डिब्बे पर चढ़ गया। डिब्बे पर चढ़ने से उसका सिर ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन से टकराया। इससे उसे करंट लगा और वह नीचे जा गिरा। करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

21 वर्षीय अमित दुबे पुत्र ब्रजनाथ दुबे निवासी ग्राम बासगांव जिला फैजाबाद व उनके मामा का पुत्र 20 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी पुत्र शिवसागर तिवारी निवासी ग्राम घोड़ीयंत तिवारीपुरा, फैजाबाद (यूपी) सूरत से ट्रेन के एस-4 कोच में सवार होकर फैजाबाद जा रहे थे।

ट्रेन दोपहर करीब पौने तीन बजे प्लेट फार्म पर आकर रुकी थी। तभी शैलेंद्र तिवारी कोच से पानी लेने के लिए नीचे उतरा ओर अचानक कोच की छत पर चढ़ गया। तभी उसका सिर बिजली तारों से टकराया और विस्फोट होने जैसी जोरदार आवाज हुई। इससे स्टेशन पर हडकंप मच गया ओर शैलेंद्र के शरीर मे से लपटे निकलने लगी जिसे ट्रेन में रखे आग बुझाने के सिलेंडर से आग को बुझाया ओर फिर शैलेन्द्र नीचे गिरा। ट्रेन के यात्रीयो ओर पुलिस ने लोगों की मदद से शैलेंद्र को स्टेचर पर लेटाया और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

Tags

Next Story