मुरैना में बड़ी दुर्घटना: ट्राले और डंपर ने बोलेरो को मारी आगे-पीछे से टक्कर, परखच्चे उड़े, पांच की मौत, तीन गंभीर घायल

मुरैना में बड़ी दुर्घटना: ट्राले और डंपर ने बोलेरो को मारी आगे-पीछे से टक्कर, परखच्चे उड़े, पांच की मौत, तीन गंभीर घायल
X
चंबल अंचल के मुरैना जिले में बीती रात बड़ी दुर्घटना घटी है। एक बोलेरो ग्वालियर से मुरैना लौट रही थी। अचानक नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे बोलेराे को तेज रफ्तार ट्राले और डंपर ने आगे-पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना तेज था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने घायलों को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक और घायल नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले हैं।

भोपाल। चंबल अंचल के मुरैना जिले में बीती रात बड़ी दुर्घटना घटी है। एक बोलेरो ग्वालियर से मुरैना लौट रही थी। अचानक नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे बोलेराे को तेज रफ्तार ट्राले और डंपर ने आगे-पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना तेज था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने घायलों को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक और घायल नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले हैं।

सामने से ट्राला, पीछे से भिड़ा डंपर

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के बतौली गांव के लोग ग्वालियर अपने रिश्तेदारों के बेटे को देखने गए थे। उसने जहर खा लिया था। वह ग्वालियर के जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती है। हाईवे पर बोलेरो को सामने से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी, इतने में पीछे से आ रहा डंपर भी बोलेरो में घुस गया। बोलेरो में सवार रामपत (60), विद्याराम (45), देवेंद्र (45), भगत (45) तथा केशव (42) की मौत हो गई। घटना में कल्याण सिंह (70), उनके बेटे भूपेंद्र सिंह (42) और रामजीलाल (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। कल्याण सिंह के सिर और पैर में चोट लगी है। रामजीलाल के हाथ में फ्रैक्चर है। भूपेंद्र के सिर में भी गंभीर चोट लगी है।

Tags

Next Story