GWALIOR ; सिलेंडर के लीकेज से निर्माणाधीन टर्मिनल पर हुआ बड़ा हादसा, इलाके में मचा हड़कंप, 3 कर्मचारी फसे,,,,,

GWALIOR ; सिलेंडर के लीकेज से निर्माणाधीन टर्मिनल पर हुआ बड़ा हादसा, इलाके में मचा हड़कंप, 3 कर्मचारी फसे,,,,,
X
बता दें कि ये हादसा ग्वालियर के एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को हुआ। इस बात की जानकारी जब मजदूरों को लगी तो चैंबर में हड़कप मच गया। जिसके बाद जैसे तैसे मजदूर चैंबर से निकले लेकिन इस दौरान 3 मजदूर फांस गए।

ग्वालियर ; मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज एक बड़ा हादसा होने से रह गया। ग्वालियर एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल पर आज सुबह अचानक से केमिकल सिलेंडर के फटने से गैस लीक हो गई। जिसके वजह से टर्मिनल का निर्माण कार्य कर रहे मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इस बात की जानकारी जब फायर ब्रिगेड की टीम को लगी तो उन्होंने घायलों को तुरंत चेंबर के अंदर से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर सभी की हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को निकाला बाहर

बता दें कि ये हादसा ग्वालियर के एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को हुआ। इस बात की जानकारी जब मजदूरों को लगी तो चैंबर में हड़कप मच गया। जिसके बाद जैसे तैसे मजदूर चैंबर से निकले लेकिन इस दौरान 3 मजदूर फांस गए। इसके बाद प्रसाशन ने मदद के लिए फायर अमला मौके पर पहुंचा और सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल सभी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जयारोग्य अस्पताल भेजा गया है। जहां पर सभी की हालत ठीक बताई जा रही है।

सिलेंडर में लीकेज होने से फैली गैस

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर एयरपोर्ट में सुविधा बढ़ाने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नव निर्माणाधीन टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है। इसी सिलसिले में यहां मजदूर काम कर रहे थे। लेकिन अचानक सिलेंडर में लीकेज होने से गैस फैल गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसकी जानकारी फौरन प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही नगर निगम का फायर अमला मौके पर पहुंचा और सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

Tags

Next Story