MORENA NEWS; MP में बड़ा सड़क हादसा ! अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को बेरहमी से कुचला, दो की मौत, जांच जारी

MORENA NEWS; MP में बड़ा सड़क हादसा ! अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को बेरहमी से कुचला, दो की मौत, जांच जारी
X
पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। जिसमे से दो की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। तो वही एक अन्य युवक हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि ये दर्दनाक हादसा कैलारस थाना क्षेत्र के सैमई गांव के पास एमएस रोड पर हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

बता दें कि यह हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि मौके पर दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। जिसमे से दो की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। फ़िलहाल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रोली पलटने से किसान को भारी नुकसान

तो वही मुरैना में सोमवार सुबह अचानक से खाद से भरी ट्रॉली पलट गई। जिसकी वजह से किसान को बड़ा नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार खाद से भरी ट्रॉली लेकर किसान मुरैना से जौरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे में पानी भरने के चलते ट्राली रास्ते में पलट गई। हालांकि इस हादसे के दौरान किसी को जान हानि नहीं हुई। लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से रास्ते में लंबा जाम जरूर लग गया है। बता दे कि इन दिनों प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गए है। जिसमे फसने के चलते यह हादसा हुआ।

Tags

Next Story