वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-14 कोच में आई खराबी: एसी का नहीं हुआ असर,रेलवे की शिकायत

भोपाल। प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने के बाद से इसकी सर्वे को लेकर लगातार कुछ न कुछ शिकायतें सामने आ रही है। मंगलवार को दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन आने के दौरान ट्रेन के सी-14 कोच के गेट में खराबी आ गई। जिससे ट्रेन का गेट खुला के खुला रह गया। जिससे एसी चालू होने के बाद भी ट्रेन में ठीक से कूलिंग नहीं हो रही थी। तो वहीं टायलेट से लगातार बदबू भी आ रही थी। जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना। इस संबंध में कोच में यात्रा कर रहे अब्बास नामक यात्री ने रेलवे से शिकायत की है। उल्लेखनीय है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में 9 अप्रैल को खाने की कमी होने के मामले सामने आ था।
जिसमें कोच नंबर सी-13 में में खाना कम पड़ जाने पर कई यात्रियों को खाना नहीं मिल पाया था। जिससे यात्रियों ने हंगामा कर दिया था। हालाकि एक दिन बाद आईआरसीटीसी इस संबंध में नई दिल्ली के कांट्रेक्टर आरके एसोसिएट्स पर 50 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया था
कूलिंग नहीं होने व टॉयलेट की बदबू से परेशान होते रहे यात्री
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि कोच का गेट खुलने होने से जहां ट्रेन का एसी चालू होने के बाद भी ठीक से कूलिंग नहीं रही थी। कोच में उमस का एहसास हो रहा था। तो वहीं टायलेट से बदबू भी आ रही थी। इतनी अच्छी ट्रेन में अधिक किराया देने के बाद भी सुविधा नहीं मिले,तो इसमें सफर करने का फायदा ही नहीं है। तो वहीं रेलवे बोर्ड ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। साथ ही जांच की जा रही है। आखिर किस कारण से कोच का गेट खुला रह गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS