MP POLITICS: मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा निरस्त होने की पूर्व मंत्री ने बताई अजीबो - गरीब वजह, मोदी को ठहराया जिम्मेदार

भोपाल ; मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के जिलों का द्वारा कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया है। हालांकि अभी तक दौरा रद्द करने की वजह क्या है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन कैंसिल होने को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने BJP पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा रद्द कर दिया है। आगे कार्यक्रम की तारीख को लेकर फ़िलहाल कई जानकारी नहीं दी गई है।
12 अगस्त को पीएम मोदी रहेंगे सागर दौरे पर
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को सागर जिले के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन 12 अगस्त को पीएम मोदी भी सागर आने वाले है। जिसको लेकर फिलहाल मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 होने में कुछ ही महीने एक समय बचा है। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश की जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। आदिवासी वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस ने जहां 'आदिवासी स्वाभिमान यात्रा' शुरू की है। तो वही बीजेपी ने विकास यात्रा की शुरुआत की है। ताकि जानत का विश्वास हासिल कर सके आगामी चुनाव के जरिए सत्ता में दोबरा वापसी कर सके।
जानें कैसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम
बता दें कि 12 अगस्त को पीएम मोदी सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। जिसके बाद सागर में 100 करोड़ की लागत से मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए मध्य प्रदेश में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई से होगी, जो 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी। यह यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी। बता दें संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 25 जुलाई को प्रदेश में पांच स्थान से निकलेगी। जिसको लेकर खास तैयारी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS