BHOPAL MAYOR: "महिला महापौर हेल्पलाइन " की मालती राय ने की समीक्षा, शिकायतकर्ता से बात करते हुए लिया फीडबैक

BHOPAL MAYOR: महिला महापौर हेल्पलाइन  की मालती राय ने की समीक्षा, शिकायतकर्ता से बात करते हुए लिया फीडबैक
X
महिलाओं की सुरक्षा के हित में महापौर मालती राय ने " महिला महापौर हेल्पलाइन" की शुरुआत की थी। जिससे राजधानी में महिलाओं की समस्याओं का समाधान हो सके। इसी सिलसिले में आज स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर मालती राय ने शिकायतकर्ता से बात चित कर फीडबैक लिया।

भोपाल : भोपाल की महापौर मालती राय अक्सर महिलाओं की सुरक्षा के हित में बड़े बड़े कदम उठा रही है। ताकि बेटियों और महिलाओ को किसी की तरफ की परेशानी न हो। इसी कड़ी मेंमहापौर मालती राय ने " महिला महापौर हेल्पलाइन" की शुरुआत की थी। जिससे राजधानी में महिलाओं की समस्याओं का समाधान हो सके। इसी सिलसिले में आज स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर मालती राय ने शिकायतकर्ता से बात चित कर फीडबैक लिया।

शिकायतकर्ता से बात करते हुए महापौर ने लिया फीडबैक

समीक्षा के दौरान मेयर को पता चला की शिकायत करने के बाद भी महिलाओं की शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। जिससे नाराज होकर अधिकारियों को अगले 24 घंटे मे समस्या हल करने का आदेश जारी किया। भोपाल के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से मंगलवार को महापौर मालती राय ने टेलीफोन पर आम लोगों से उनकी दर्ज कराई गई शिकायतों के निराकरण के लेकर बात की। महापौर ने लोगों से इस तरह के सवाल पूछे और उनके जवाब भी लिए। महापौर ने महापौर महिला हेल्पलाइन की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खुद समस्याओं के बारे में पूछा। जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Tags

Next Story