इंदौर में कोरोना से हुई शख्स की मौत, पत्नी ने वीडियो कॉल पर चीन से कराया पति का अंतिम संस्कार

कोरोना वायरस जैसी महामारी ने आज के समय में इंसानियत को इस कदर मजबूर कर दिया है कि वह किसी के प्रति संवेदना रखने के बावजूद कुछ नहीं कर पा रहा है। इसकी एक बानगी मध्यप्रदेश के इंदौर में सामने आई। जहां चीन के एक बैंक में काम करने वाले व्यक्ति की इंदौर में कोरोना से मौत हो गई। मृतक के पिता की भी कुछ समय पहले ही कोरोना से मौत हुई थी। जिसके बाद वह अपनी मां की देखभाल करने के लिए इंदौर रुका था, लेकिन यही उसने आखिरी सांस ली।
खबरों के अनुसार, मृतक शख्स की पत्नी और बच्चे चीन में रहते हैं। वह भी चीन के एक बैंक में नौकरी करता था। और इंदौर में पिता की कोरोना से हुई मौत के बाद मां का ध्यान रखने के लिए रुका था, लेकिन 40 वर्षीय मनोज भी कोरोना की चपेट में आ गया। कोरोना संक्रमिइंदौर में कोरोना से हुई शख्स की मौत, पत्नी ने वीडियो कॉल पर चीन से कराया अंतिम संस्कार
समाज सेवकों और पुलिस ने निभाया फर्ज
मृतक मनोज की चीन में मौजूद पत्नी को जैसे ही पता चला कि उसके पित की मौत हो चुकी है। उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया। उसने सरकार से चीन में शव भेजने की गुहार भी लगाई, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं था। इस पर पत्नी ने इसकी जानकारी पति के दोस्त को दी। उन्होंने इंदौर में समाजसेवी संगठन से संपर्क किया। इसके बाद संगठन ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनोज का अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान चीन में बैठी उसकी पत्नी ने वीडियो कॉल पर ही पति का अंतिम संस्कार देखकर अंतिम विदाई दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS