Mandala News : जन आशीर्वाद यात्रा से वापिस जा रही बस पलटी , बस ड्राइवर गंभीर

Mandala News : जन आशीर्वाद यात्रा से वापिस जा रही बस पलटी , बस ड्राइवर गंभीर
X
एक मामला प्रदेश के मंडला से सामने आ रहा है जहां पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है । यह बस अमित शाह की जनआशीर्वाद रैली मंडला से लौट रही थी और बस में 25 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता सफर कर रहे थे ।

मण्डला से लखन भाण्डे की रिपोर्ट

मंडला । मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसें बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मंडला से सामने आ रहा है जहां पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है । यह बस अमित शाह की जनआशीर्वाद रैली मंडला से लौट रही थी और बस में 25 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता सफर कर रहे थे । यह सभी भाजपा कार्यकर्ता इंद्री गाँव से जनआशीर्वाद रैली में भाग लेने आए थे और वापिस इंद्री लौट रहे थे ।

इस सड़क हादसे में सभी यात्रियों को मामूली चोट आई है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर मे भर्ती कराया गया है । लेकिन बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है । साथ ही बताया जा रहा है कि यह हादसा बस के स्टेरिंग फेल होने के कारण हुआ है ।

Tags

Next Story