Mandideep News : मंडीदीप कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने निःक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को दिया पोषण आहार

Mandideep News : मंडीदीप कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने निःक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को दिया पोषण आहार
X
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत औद्योगिक नगर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा नि:क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराए।

मंडीदीप। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत औद्योगिक नगर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित जिला अधिकारियों द्वारा नि:क्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीवी रोग उन्मूलन के लिए जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर अरविंद दुबे एवं जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में सामुदायिक स्तर पर गैर सरकारी संगठन, कॉरपोरेट जनप्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम के समृद्ध परिवार एवं अन्य व्यक्ति को नि:क्षय मित्र बनने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया गया। यह अभियान टीबी रोग से जुड़ी भ्रांति एवं छूत-अछूत की भावना को समाज से दूर कर मरीज की जांच, उपचार एवं पोषण आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 सितंबर 2022 को लांच किया गया था। इस कार्यक्रम का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर समस्त टीवी रोगियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने का दृढ़ संकल्प जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया।

मरीज की सहमति प्राप्त होती है

निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति को अथवा संस्था को उपचार के दौरान 6 माह के लिए अपने क्षेत्र के टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता जांच में सहयोग अथवा अन्य मदद उपलब्ध कराना होता है। निःक्षय मित्र द्वारा केवल उन्हीं टीवी मरीजों को गोद दिया जाता है जिनके लिए मरीज की सहमति प्राप्त होती है।

Tags

Next Story