Mandla Mla Car Accident : विधायक देव सैयाम के वाहन का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

Mandla Mla Car Accident : विधायक देव सैयाम के वाहन का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
X
मंडला विधायक देव सिंह सैयाम के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में विधाय, वाहन चालक और गन मैन बाल-बाल बच गए।

मंडला। मंडला विधायक देव सिंह सैयाम के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में विधाय, वाहन चालक और गन मैन बाल-बाल बच गए। हालांकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे का है। ट्रक क्रमांक आरजे 11 सीसी 5689 का चालक अमर सिंह पिता घनश्याम यादव ललितपुर, यूपी अपने ट्रक से माल अनलोड करके वापस ललितपुर की ओर जा रहा था। महाराजपुर थाने के विवेचना अधिकारी दीपक बैरागी ने बताया कि घंसौर मार्ग पर जारगा गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए अमर सिंह ने टक्कर मार दी। रफ्तार अधिक होने के कारण वह मोड़ पर वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने से आ रही विधायक के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

ड्राइवर गिरफ्तार ट्रक जब्त

मामले की जानकारी तत्काल महाराजपुर थाने को दी गई। महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त किया और महाराजपुर थाना परिसर में खड़ा किया। मंडला विधानसभा के विधायक देव सिंह सैयाम जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना घट गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Tags

Next Story