मंडला : माँ ने दो बच्चों के साथ लगाई नदी में छलांग

मंडला : माँ ने दो बच्चों के साथ लगाई नदी में छलांग
X
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मां और एक बेटे को बचा लिया लेकिन एक बच्चा अभी भी लापता। पढ़िए पूरी खबर-

मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। यह घटना नर्मदा नदी में बने बड़े पुल पर हुई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मां और एक बेटे को बचा लिया लेकिन एक बच्चा अभी भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक नर्मदा के रपटा पुल से महिला ने दो बच्चों के साथ छलांग लगा दी। तेज बहाव में तीनों लोग बह गये। इसके बाद नर्मदा नदी में नारियल पकड़ने वालों ने मां एवं एक छोटे की जान बचाई। फ़िलहाल दोनों सुरक्षित हैं, वहीं एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है। मां और बेटा नदी के बीच बने टापू में हैं, उन्हें बाहर लाने के लिए होमगार्ड की रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है।

Tags

Next Story