Mandsaur News : नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की हड़ताल का आज तीसरा दिन , यह हैं सरकार से मांग

Mandsaur News : नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की हड़ताल का आज तीसरा दिन , यह हैं सरकार से मांग
X
मंदसौर मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया गया है । नर्सिंग कॉलेज के द्वारा की जा रही हड़ताल का आज तीसरा दिन है ।

मंदसौर । प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । उसको लेकर प्रदेश में हर वर्ग लगातार हड़ताल कर रहा है । क्योंकि सरकार के द्वारा इस समय सभी वर्गों की मांगों पर विचार किया जा रहा है । इसी क्रम में अब मंदसौर मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया गया है । नर्सिंग कॉलेज के द्वारा की जा रही हड़ताल का आज तीसरा दिन है ।

नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं के द्वारा राज्य प्रदर्शन शहर के प्रमुख गांधी चौराहे पर किया जा रहा है । इस प्रदर्शन को लेकर धरना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है । जो की लगातार छात्र-छात्राओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं ।

यह है मांगे

  1. नर्सिंग स्टूडेंट्स की परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाए।
  2. मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर की कार्य परिषद द्वारा हाल ही में पारित हुए प्रस्ताव में 2023-24 को जीरो ईयर घोषित करने वाले प्रस्ताव को प्रस्ताव को वापस लिया जाए।
  3. जांच में मान्यता रद्द होने वाले नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेजों में ट्रांसफर करने की नीति बनाई जाए।
  4. परीक्षा दे चुके प्रदेश के जीएनएम नर्सिंग स्टूडेंट्स के रिजल्ट जल्द रिजल्ट घोषित किए जाए। इसके साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र आंदोलन पर है।

Tags

Next Story