Manit Internship Workshop : इंटर्नशिप कार्यशाला में विद्यार्थियों को मिला प्रायोगिक अध्ययन

Manit Internship Workshop : इंटर्नशिप कार्यशाला में विद्यार्थियों को मिला प्रायोगिक अध्ययन
X
जल के क्षेत्र में होने वाले प्रयोगों और उसके गुणवत्ता संबंधी विधियों पर आधारित विशेष इंटनज़्शिप कायज़्शाला का समापन हुआ। वर्कशॉप में गुणवत्ता आश्वासन प्रयोगशाला के फार्मेसी विभाग, आईपीएस ग्वालियर के केबी फार्मा एवं अनुप्रयुक्त रसायन विभाग तथा एसएटीआई विदिशा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भोपाल। जल के क्षेत्र में होने वाले प्रयोगों और उसके गुणवत्ता संबंधी विधियों पर आधारित विशेष इंटनज़्शिप कायज़्शाला का समापन हुआ। वर्कशॉप में गुणवत्ता आश्वासन प्रयोगशाला के फार्मेसी विभाग, आईपीएस ग्वालियर के केबी फार्मा एवं अनुप्रयुक्त रसायन विभाग तथा एसएटीआई विदिशा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो सप्ताह चली इस कार्यशाला में करीब 32 छात्र-छात्राएंं शामिल हुए। इन्हें पीने के पानी की गुणवत्ता संबंधी विधियों एवं एफटीआईआर यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपी, एटॉमिक ऑब्जरवेशन, स्पेस्ट्रोफाटोमीटर, फ्लेमफोटोमीटर आधारित प्रयोगों का सैद्वांतिक एवं प्रायोगिक अध्ययन कराया गया।

प्रतिभागियों को मिले प्रमाण-पत्र

समापन अवसर पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देते हुए संबोधित किया।

Tags

Next Story