Mann Ki Baat : बीयू की चोटिल छात्रा निधि के ‘गोल्ड’ का पीएम ने माना लोहा

Mann Ki Baat : बीयू की चोटिल छात्रा निधि के ‘गोल्ड’ का पीएम ने माना लोहा
X
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध राजधानी के एक कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की तृतीय वर्ष की छात्रा निधि पवैया की तारीफ की। ग्वालियर जिले की निवासी निधि ने घुटने में चोट के बावजूद लखनऊ में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया में शॉटपुट (14.80 फीट) में विवि की ओर से खेलते हुए गोल्ड मैडल जीता है।

भोपाल। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध राजधानी के एक कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की तृतीय वर्ष की छात्रा निधि पवैया की तारीफ की। ग्वालियर जिले की निवासी निधि ने घुटने में चोट के बावजूद लखनऊ में आयोजित तीसरे खेलो इंडिया में शॉटपुट (14.80 फीट) में विवि की ओर से खेलते हुए गोल्ड मैडल जीता है। इस उपलिब्ध पर मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में प्रदेश की प्रतिभाओं का उल्लेख कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

शॉटपुट का स्वर्ण पदक जीता

बताया गया है कि निधि बीते नवंबर 2021 में ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर लगी चोट के चलते वर्ष 2022 तक पूरे साल खेल से दूर रही और उनका पिछला पूरा साल रिकवरी में ही गुजर गया। हालांकि, निधि ने इस साल से दोबारा अभ्यास शुरू किया और मार्च 2023 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में शॉटपुट का स्वर्ण पदक जीता।

मप्र एथेलेटिक्स अकादमी में ट्रेनिंग

निधि राजधानी स्थित मप्र एथेलेटिक्स अकादमी में प्रैक्टिस करती हैं। उन्होंने इससे पहले ऑल इंडिया इंटर यूनीवसिर्टी खेल में भी जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की छात्रा निधि पवैया ने घुटने में गंभीर चोट के बावजूद शॉट-पुट में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। निधि ग्वालियर जिले के चिनौर गांव की निवासी हैं और उनके पिता छोटे सिंह पवैया किसान हैं।

खेलो इंडिया में बीयू की छात्रा निधि की शॉटपुट में मिले गोल्ड पदक को पीएम मोदी ने रविवार को कार्यक्रम मन की बात में सराहा है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की तृतीय वर्ष की छात्रा है निधि पवैया

बच्चों को नेक कामों की प्रेरणा मिलेगी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, कटनी जिले की हमारी बेटी मीनाक्षी सहित अनेक बच्चों के टीबी मुक्त भारत के लिए दिए गए योगदान की प्रशंसा कर प्रधानमंत्री ने अन्य बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। इससे निश्चित ही अन्य बच्चों को ऐसे नेक कामों की प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रशंसा से नि:संदेह पूरे देश के बच्चे राष्ट्र और समाज के प्रति अपने कर्तव्य के प्रति अधिक सचेत और जागरूक होंगे।

निधि के पिता किसान

कु. निधि ग्वालियर जिले के चिनौर गांव की निवासी हैं और उनके पिता छोटे सिंह पवैया किसान हैं । गौरतलब है कि कु. निधि गत नवंबर 2021 में ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर लगी चोट के चलते वर्ष 2022 तक पूरे साल खेल से दूर रही और उनका पिछला पूरा साल रिकवरी में ही गुजर गया। हालांकि निधि ने इस साल से दोबारा अभ्यास शुरू किया और मार्च 2023 में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में शॉटपुट का स्वर्ण पदक जीता।

प्रदेश के लिए गौरव की बात

बीयू की छात्रा द्वारा गोल्ड मैडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में सराहा जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे।

- आलोक मिश्रा,

प्रभारी संचालक एवं एचओडी शारीरिक शिक्षा विभाग, बीयू बीयू की चोटिल छात्रा निधि के ‘गोल्ड’ का पीएम ने माना लोहा

Tags

Next Story