रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेगी रद्द

रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेगी रद्द
X

भोपाल। भोपाल से होकर बिलासपुर जाने वाले रेल यात्रियों की परेशानी कुछ बड़ सकती हैं। बिलासपुर मंडल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त करने का निर्णय लिया है। छुलहा-अनूपपुर रेल खंड पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए अनूपपुर स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 3 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 6 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) 6 मार्च (रविवार) को तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 9 मार्च (बुधवार)को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (वाया गुना-मालखेड़ी-सागर) 5 मार्च (शनिवार) को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 6 मार्च (रविवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story