lovers suicide case: शादी शुदा प्रेमी के साथ अविवाहित प्रमिका ने जहर खा कर की जान देने कोशिश, प्रेमी की मौत

उज्जैन। शादीशुदा प्रेमी (lover) के साथ एक अविवाहित प्रेमिका (unmarried girl) ने जहर (poison) खा कर जान (suicide) देने की कोशिश (try) की है। इस घटना में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच की जंग अस्पताल में लड़ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अलग होने के डर से प्रेमी जोडे ने यह भयानक कदम उठाया है।
प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपने जीवन को समाप्त करने की कोशिश की है। मामला उज्जैन जिले के नीलगंगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही दोनों परिवारों के परिजनों से मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। फिलहाल जोडे ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रेमी के 4 बच्चे पहले से
नीलगंगा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में संजय नगर निवासी युवती ने अपने प्रेमी जीतू के साथ आत्महत्या करने का फैसला किया था। जीतू पहले से ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। दोनों जब घर के बाहर थे तब दोनों ने जहर खा लिया था।
तभी जीतू का मित्र हरिसिंह घटना स्थल पर पहुंच गया था। उसने जब दोनों देखा था तब जीतू को उल्टियां हो रही थी और युवती बेसुध पड़ी थी। तत्काल ही वह उन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने जीतू के मौत की पुष्टि कर दी और युवती को गंभीर हालत में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है।
मृतक जीतू नलवा क्षेत्र का निवासी था। पिछले कई महीनों से उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जीतू ड्राइवरी का काम करता था वह अपने चार बच्चों के परिवार के साथ रहता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS