माशिमं : 18 फरवरी से दसवीं और 17 से शुरू होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का टाइम टेबिल सोमवार को जारी कर दिया है। जारी टाइम टेबिल के अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से हिंदी के पेपर से शुरू होंगी और 10 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी और 12 मार्च 2022 को अंतिम पेपर संस्कृत का होगा। एग्जाम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा। एग्जाम सेंटर पर सभी विद्यार्थियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा। माशिमं ने विद्यार्थियों को इस दौरान हैंड सैनीटाइजर की छोटी बॉटल भी साथ रखने की सलाह दी है। एग्जाम शुरू होने के 15 पहले तक ही विद्यार्थियों को सेंटर में एंट्री दी जाएगी। इसके बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। माशिमं ने टाइम टेबिल वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। बता दें कि पहली बार फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के बीते दो वर्षों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए माशिमं ने यह निर्णय लिया है।
इधर स्कूल फीस को लेकर नए आदेश जारी :
स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल फीस को लेकर सोमवार को नए आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश जारी होने के बाद 8 जुलाई 2021 में जारी आदेश प्रभाव शून्य हो गए है। जिसके द्वारा प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को आदेशित किया गया था कि वह ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य मद में फीस अभिभावकों से नहीं ले सकते। एसोसिएशन आॅफ अन एडेड प्राइवेट स्कूल के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी ने कहा है कि नए आदेश के बाद फीस को लेकर भ्रम अब दूर हो गए हैं। नए आदेश के बाद अब स्कूल द्वारा पूरी फीस ली जा सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS