Badamalhara news ; लूटपाट के इरादे से घर मे घुसे बदमाशों की गोली से पति पत्नी हुए घायल, पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी

Badamalhara news ; लूटपाट के इरादे से घर मे घुसे बदमाशों की गोली से पति पत्नी हुए घायल, पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी
X

भोपाल :; मध्य प्रदेश में लगातार आपराधियों के होसले बुलंद होते जा रहे है। बीते कुछ महीनों से मप्र में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे ही एक घटना बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से सामने आई है। जहां 4 नकाबपोश बदमाशे ने लोहे की रॉड और डंडे से मर मर कर पति पत्नी को घायल कर दिया।

रात 3 बजे की है घटना

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करीबन रात 3 बजे की बताई जा रही है। जहां अहिरवार परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी घर में चोरी करने के इरादे से अज्ञात डकैत दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे और ग्रह स्वामी रामदयाल पिता जनका अहिरवार (40 )वर्ष एवं उसकी पत्नी काशीबाई अहिरवार (38 )वर्ष पर पहले तो आरोपियों ने लोहे की रोड से हमला किया उसके बाद गोली चला दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये।

हादसे में एक गोली रामदयाल की जांघ में धंस गई

जिसके बाद इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फ़िलहाल घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है । इस हादसे में रामदयाल बुरी तरह घायल हो गए साथ ही एक गोली उनकी जांघ में धंस गई।

डकैतों ने लगभग 7 राउंड फायर की

जानकारी के मुताबिक डकैत घर की दीवाल फांदकर घर मे घुसे और रामदयाल अहिरवार एवं उसकी पत्नी काशीबाई को जगाया। जिसके बाद उनसे रुपयों की मांग करने लगे। जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो आरोपी गुस्सा गए और पति पत्नी पर बेरहमी से वॉर करने लगे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों पर कट्टा चला दिया। जिसकी वजह से गोली रामदयाल के कमर में लगी, जबकि काशीबाई को सीने में गोली लगी। डकैतों ने लगभग 7 राउंड फायर की थी।

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

इस हादसे के दौरान रामदयाल का बेटा छत पर सो रहा था वह जाग गया और नीचे आकर देखा उसके मां और पिता दोनों घायल पड़े हैं। जिससे घबराकर बच्चे के तुरंत सौ नंबर को डायल किया और पुलिस को घटने की जानकारी दी। फ़िलहाल पीड़ितों का इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी लगते ही तहसीलदार आलोक जैन ने घायल के बयान भी लिये। तो वही घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी शशांक जैन, थाना प्रभारी केके खनेजा अस्पताल पहुंचे, प्रकरण दर्ज कर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी हैं ।

Tags

Next Story