शासकीय स्कूल के ड्रेस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

शासकीय स्कूल के ड्रेस गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
X
शासकीय स्कूल ड्रेस गोदाम में ड्रेस पैकिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया. आग से लाखों का नुकसान और पूरा गोदाम धुआं-धुआं हो गया. सूचना मिलते ही म्याना पुलिस मौके पर पहुंची. पढ़िए पूरी खबर-

गुना. जिले के लोहारकोता गांव में के शासकीय स्कूल ड्रेस गोदाम में आग लग गयी. आग से लाखों का नुकसान हो गया और पूरा गोदाम धुआं-धुआं हो गया. सूचना मिलते ही म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया.

जानकारी के मुताबिक मामला म्याना थाना क्षेत्र का है. जहां स्कूल ड्रेस पैकिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से इलाके में हडकंप मच गया. बताया जा रहा है गोदाम में लगी आग से लाखो के ड्रेस जल कर खाक हो गए और पूरा गोदाम धुआं-धुआं हो गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. घटना की जानकारी म्याना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया.

Tags

Next Story