Mauganj District : 4 घंटे मे बदला गया मऊगंज के पहले कलेक्टर की तैनाती का आदेश , सविता मीणा की जगह अजय श्रीवास्तव होंगे मऊगंज कलेक्टर

Mauganj District : 4 घंटे मे बदला गया  मऊगंज के  पहले कलेक्टर की तैनाती का आदेश , सविता मीणा की जगह अजय श्रीवास्तव होंगे मऊगंज कलेक्टर
X
आदेश बदलते हुए सोनिया मीना की जगह 2013 बैच के ही आईएएस अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है। अजय श्रीवास्तव अपर आयुक्त आदिवासी विकास, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल पद पर तैनात है

मऊगंज । कल रविवार को ही रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज के आदेश आए थो और साथ ही मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग भी कर दी गई थी । आदेश के अनुसार मऊगंज का पहला कलेक्टर 2013 बैच की महिला आईएएस सोनिया मीणा (Sonia Meena) को बनाया गया था, जबकि मऊगंज का पहला एसपी वीरेंद्र कुमार जैन जो आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट है उनको बनाया गया था ।

4 घंटे मे ही बदला गया आदेश

लेकिन अब यह आदेश बदलते हुए सोनिया मीना की जगह 2013 बैच के ही आईएएस अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) को मऊगंज का पहला कलेक्टर बनाया गया है। अजय श्रीवास्तव अपर आयुक्त आदिवासी विकास, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल पद पर तैनात है । देर रात चार घंटे पहले के जिले का कलेक्टर सोनिया मीणा के आदेश को बदलकर नए आदेश के तहत मऊगंज का पहला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को बनाया गया ।





Tags

Next Story