Mauganj District : मऊगंज की पहली डीएम बनी सोनिया मीणा , एसपी के पद पर भी हुई तैनाती

मऊगंज । आज ही रीवा से अलग कर बनाए गए नए जिले मऊगंज के आदेश आए है और अब मऊगंज में कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग भी कर दी गई है। आदेश के अनुसार मऊगंज का पहला कलेक्टर 2013 बैच की महिला आईएएस सोनिया मीणा को बनाया गया है, जबकि मऊगंज का पहला एसपी वीरेंद्र कुमार जैन जो आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के तैनात कमांडेंट है उनको बनाया गया है। आप को बता दे कि 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम नए जिले मऊगंज में ध्वजारोहण करेंगे।
गौरतलब है कि आज ही मध्य प्रदेश के रीवा से अगल होकर मऊगंज को अब 53वां जिला बना दिया गया है। सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि रीवा जिले की 03 तहसीलें मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी को समाविष्ट कर नवीन जिले का गठन किया जा चुका है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 53 जिले हो गए हैं। मऊगंज का जिला मुख्यालय मऊगंज शहर ही होगा। जिले के गठन को लेकर आदेश जारी हो गया।
इस जिले की कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 होगी। साथ ही इनमें 6 लाख मतदाता होंगे। दरअसल, रीवा में सीएम चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि नईगढ़ी तहसील के 382 गाँव, मऊगंज तहसील के 341 तहसील के, 343 गाँव हनुमना तहसील के और देव तालाब तहसील के गाँव जोड़कर नया जिला होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS