Sanjeevani Clinic: प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी संजीवनी क्लीनिक की सौगात, महापौर मालती राय ने किया भूमिपूजन, मुफ्त में मिलेगी दवाएं

भोपाल : आगामी विधान सभा चुनाव कुछ ही महीने में होने वाले है जिसको लेकर राज्य सरकार दौरा लगातार जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए जा रहे है। इसी कड़ी में अब प्रदेशवाशियो को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के लिए जल्द ही संजीवनी क्लीनिक शुरू की जा रही है। इसके लिए महापौर मालती राय ने आज वार्ड 48 में स्थित शाहपुरा छावनी में संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन किया, इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,बीडीए उपाध्यक्ष सुनील पांडे पार्षद अरविंद वर्मा जी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर मालती राय ने कहा अब लोगों को समय पर इलाज मिलेगा
महापौर मालती राय ने कहा की शहर के अलग अलग वार्डो में संजीवनी क्लीनिक का निर्माण हो रहा है इसके निर्माण होने से वार्ड की जनता को अब इलाज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्होंने कहा सभी वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खोली जाएंगी ताकि रह वासियों को समय पर और बेहतर इलाज मिल सके। भवन निर्माण कब तक होगा और कब से सुविधा शुरू होगी अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान ये क्लिनिक चुनाव से पहले शुरू हो जायेगा।
क्लीनिक में ये मिलेंगी रोगियों को सुविधाएं
संजीवनी क्लीनिक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। इनमें सामान्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल। टीकाकरण, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की स्कैनिंग -वृद्ध से जुड़ी चिकित्सा, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड, प्रेगनेंसी सहित आठ जांचें भी क्लीनिक में ही रैपिड किट से हो जाएंगी।
रक्तचाप, मधुमेह सहित 45 प्रकार की जांच और परीक्षण भी होगा
यहां रक्तचाप, मधुमेह और मुंह-स्तन और गर्भाशय कैंसर के रोगियों की जांच, परीक्षण और पंजीकरण भी किया जाएगा। यहां कुल 45 प्रकार की जांच की व्यवस्था रहेगी और लगभग 120 दवाएं मुफ्त में दी जाएंगी। इस क्लीनिक से नगर के 3 लाख लोगों को फायदा होगा। ये संजीवनी क्लीनिक शहर के सभी अलग- अलग क्षेत्रों में बनेंगे। झुग्गी झोपड़ी और निम्न बस्तियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए क्लीनिक ऐसी जगहों पर ज्यादा बनाए जाएंगे। जिससे लोगों को आसानी से इलाज मिल सके, इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS