गतिमान एक्सप्रेस में शाकाहारी यात्रियों के खाने से निकला मीट का टुकड़ा, IRCTC ने लिया एक्शन, वीडियो वायरल

ग्वालियर :रेल प्रशासन द्वारा अक्सर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का खास ख्याल रखा जाता है। खास तौर पर शाकाहारी यात्रियों का ताकि लंबे सफर में उन्हें खाने की वजह से दिक्कत न हो इसलिए उनके लिए खास शाकाहारी भोजन बनाया जाता है। लेकिन इस बार IRCTC की सारे वादे और सच्चाई की पोल खोलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि शाकाहारी यात्रियों को शुद्ध खाने के नाम पर मीट परोसा गया। खाने में गड़बड़ी का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।
IRCTC का बड़ा एक्शन
बता दें कि ये घटना देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में हुई। ट्रेन झांसी यानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन से निजामुद्दीन को दोपहर तीन बजे रवाना होने वाली गतिमान एक्सप्रेस के सी-7 कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने वेज खाने में मांस पाए जाने की रेलवे के अधिकारी को दी। जिसके बाद यात्री ने इस का वीडियो बनाकर IRCTC को टैग कर दिया। इस घटना की जानकारी लगते ही IRCTC ने तुरंत एक्शन लेते हुए बेस मैनेजर को सस्पेंड कर दिया। यह पूरी घंटा 24 जून की है।
शाकाहारी यात्रियों के खाने से निकला मीट
दरअसल, गतिमान एक्सप्रेस में कोच नंबर-7 में यात्री कनिका मोदी, आरके तिवारी और उनकी पत्नी प्रीति यात्रा कर रही थी। इस दौरान उन्होंने छोले कुलचे का आर्डर दिया था। जब वह खाने के लिए बैठी तो देखा इसमें मांस के टुकड़े डाले हुए हैं। उसके बाद आरके तिवारी और उसकी पत्नी ने इसका वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया। उनकी बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेजी। शिकायत के बाद रेल प्रशासन इस मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना शनिवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (झांसी) से हजरत निजामुद्दीन जा रही गतिमान एक्सप्रेस में हुई।
यात्रियों ने घटना को बताया आईआरसीटीसी की लापरवाही
इस मामले में शिकायत करने वाले यात्रियों ने बताया है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत सुपरवाइजर से की तो उसका कहना था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता है। यह खाना ग्वालियर से चढ़ता है और पैक होकर आता है, उसके बाद उसे वह परोसते हैं। साथ ही दंपत्ति ने बताया है कि वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्होंने जब छोले कुलचे में मांस के टुकड़े देखें तो वह बुरी तरह भयभीत हो गए। उन्होंने कहा है कि रेलवे विभाग और आईआरसीटीसी की बहुत बड़ी लापरवाही है, जिससे हमारा ईमान भ्रष्ट हुआ है।
आईआरसीटीसी ने कर्मचारी को किया निलंबित
इस पूरे मामले पर आईआरसीटीसी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और भोजन वितरण सेवा के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही अनुबंधित एजेंसी के कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है। इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जरिए दी। जिसमे उन्होंने लिखा “हमने आईआरसीटीसी के एक कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।' हमारा ध्यान सोर्स किचन पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS