हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल में शामिल हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कोरोना से निपटने तैयारियों की समीक्षा

हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल में शामिल हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कोरोना से निपटने तैयारियों की समीक्षा
X
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। वे हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मप्र में कोराेना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। वे हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मप्र में कोराेना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है।

सारंग ने की यह अपील

मंत्री सारंग ने नागरिकों से की अपील की कि वे मास्क लगाएं और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। काम से ही बाहर निकलें। सारंग की मौजूदगी में हमीदिया अस्पताल में डमी पेशेंट को कोविड डेडिकेटेड वार्ड ले जाया गया । सारंग ने कहा कि होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से टेलीमेडिसिन से दिया जा रहा परामर्श। मॉक ड्रिल के दौरान कैजुअल्टी और आईसीयू में मरीज को भर्ती करने के टाइमिंग को स्टॉप वॉच से रिकॉर्ड किया गया। मंत्री ने मॉक ड्रिल के बाद , डीन गांधी मेडिकल कॉलेज, डीएमई, डिविजनल कमिश्नर के साथ बैठकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Tags

Next Story