अवैध संपत्ति की मालकिन निकली मत्स्योद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना, ईओडब्ल्यू का छापा, मिली अवैध संपत्ति

भोपाल। मध्यप्रदेश के जिले टीकमगढ़ में मत्स्यउद्योग सहकारी समिति की संचालिका मीना रैकवार के घर आय से अधिक संपति एवं समिति द्वारा आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में आज सुबह ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने अचानक छापा मारा। छापे में अब तक एक करोड़ 86 लाख से अधिक की राशि की गड़बड़ी उजागर हुई। लगभग 22 वर्षों से कार्य कर रही समिति पर आर्थिक हेराफेरी का आरोप था। ईओडब्ल्यू की जाँच जारी है।
आय से अधिक संपत्ति पर दर्ज हुआ प्रकरण
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव प्रकोष्ठ इकाई सागर से कराई गई । जाँच में पाया गया कि मीना रैकवार लगभग बाईस वर्षों से मतस्योद्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं। समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बाँटा जाता है। इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपए की आय होना पाया गया जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग एक करोड़ पंचानवे लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया । जाँच पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
न्यायालय की अनुमित से तलाशी
प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भू खंड क्रय करने, ज़ेवर व वाहन क्रय करने, बैंक लाकर, बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने हेतु बुधवार की सुबह ईओडब्ल्यू सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा न्यायालय से विधिवत तलाशी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्यवाही प्रारम्भ की गई । तलाशी कार्यवाही जारी है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS