BHOPAL NEWS; सीएम हाउस में 40 चयनित प्रत्याशियों की बैठक शुरू, BJP के दिग्गज नेता शामिल, दिया जाएगा जीत का मंत्र

BHOPAL NEWS; सीएम हाउस में 40 चयनित प्रत्याशियों की बैठक शुरू, BJP के दिग्गज नेता शामिल, दिया जाएगा जीत का मंत्र
X

भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में आ गया है। जैसे जैसे चुनाव की घड़िया नज़दीक आ रही है। वैसे वैसे बीजेपी जनता को साधने के लिए एड़ी से छोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में आज बीजेपी की एहम बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे दूसरी और तीसरी सूची के प्रत्याशियों यानि की करीबन 40 शामिल बैठक मे शामिल हुए है। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया जाएगा।

बैठक में ये दिग्गज नेता शामिल

इस बैठक का आयोजन भोपाल में सीएम शिवराज के गृह निवास में किया गया है। जिसमे प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, समन्वय समिति संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से शामिल होंगे. गौरतलब है कि बीजेपी तीन सूची जारी कर 79 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. पहली सूची के 39 प्रत्याशियों को पार्टी पहले ही चुनावी ट्रेनिंग दे चुकी है। तो वही अब बाकि लोगों को चुनावी ट्रेनिंग दी जाएगी।

अक्टूबर के पहले हफ्ते में आचार संहिता लागू

चुनावी नजरिए से यह बैठक काफी महत्पूर्व मानी जा रही है। बता दें कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रदेश में आचार संहिता लागू किया जा रहा है। जिसको देखते हुए जल्द ही बीजेपी द्वारा एक बार फिर प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। इसके साथ ही इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कोई जरूरी फैसले के साथ रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक के लिए प्रत्याशियों के आने का सिलसिला हुआ शुरु हो।

Tags

Next Story