MP ELECTION 2023: आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल

MP ELECTION 2023: आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे शामिल
X
आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में आज मप्र भाजपा सोशल मीडिया टीम की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसके केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा चुनाव सह प्रभारी अश्विनीवैष्णव और प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी शामिल होंगे।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने का समय बचा है। जिसको लेकर बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में आज मप्र भाजपा सोशल मीडिया टीम की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसके केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा चुनाव सह प्रभारी अश्विनीवैष्णव और प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक में जेपी नड्डा भी शामिल होने वाले थे लेकिन किसी वजह से उनका दौरा स्थगित कर दिया गया है।

मीटिंग में मास्टर प्लान होगा तैयार

बता दें कि मीटिंग में शामिल होने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनीवैष्णव और भूपेंद्र यादव ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। लेकिन इनकी फ्लाइट भोपाल की जगह इंदौर लैंड की गई थी। खबर मौसम को देखते हुए प्लान को इंदौर लैंड किया गया। जहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता कार के माध्यम से देर रात भोपाल पहुंचे। आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा की मीटिंग काफी महत्पूर्व मानी जा रही है। पार्टी के कई बड़े नेता मीटिंग में शामिल होंगे और चुनाव को लेकर मास्टर प्लान तैयार करेंगे।

Tags

Next Story