हवाओं में गलन, आधा दर्जन जिलों में शीतलहर, दतिया, राजगढ़ में जमी बर्फ

भोपाल। प्रदेश में सर्दी का असर लगातार जोर पकड़ रहा है। सोमवार को बर्फीली हवाओं के कारण छह जिलों में शीतलहर और एक जिले में तीव्र शीतलहर रही। इससे इन जिलों में आम जनजीवन प्रभावित रहा है। भोपाल में हवाओं में घुली बर्फ के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की गई, जिसने शीतलहर जैसी गलन का अहसास कराया। रात में पारा तेजी से गिरने के कारण दतिया और राजगढ़ जिले में कहीं-कहीं ओस की बूंदें जम गईं। मौसम केंद्र ने चंबल संभाग सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में मंगलवार को भी शीतलहर, कोल्ड-डे, मध्यम से घना कोहरा और पाला पडऩे का अनुमान जताया है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। हवाओं की गति सामान्य से कुछ तेज होने के कारण ठंड और बढ़ गई है। यह सिलसिला दो दिन और चलने का अनुमान है। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम रात का पारा राजगढ़ में 2 डिग्री, दतिया 2.1 डिग्री दर्ज हुआ। सोमवार को राजगढ़ में तीव्र शीतलहर, छतरपुर, सागर, दतिया, गुना, ग्वालियर और रतलाम में शीतलहर का असर रहा। इससे इन जिलों में आम जनजीवन प्रभावित रहा है।
आज इन जिलों में शीतलहर, कोल्ड-डे का अलर्ट:
मौसम केंद्र ने मंगलवार को चंबल संभाग तथा छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में घना कोहरा, इसके अलावा उमरिया, रतलाम, रायसेन, राजगढ़, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर और दतिया जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबल संभाग के साथ उमरिया, छतरपुर, राजगढ़, ग्वालियर और दतिया जिलों में कहीं-कहीं पाला पडऩे का भी अनुमान जताया गया है।
भोपाल में कड़ाके की सर्दी:
सोमवार को शहर में बर्फीली हवाओं के असर से कड़ाके की सर्दी रही। यहां तेज ठंड से शीतलहर का अहसास रहा। दिन का पारा 21 और रात का 7 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से क्रमश: करीब 4-4 डिग्री कम है। इससे कई जगह दिन में भी अलाव जलते नजर आए। मंगलवार को भी यहां सर्द हवाओं से तेज ठंड रहेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS